https://www.pahaltoday.com/news/bharatiya-janata-party
रोज कमाने खाने से लेकर दाने को भी लाले पड़े है। मुख्य धान की फसल डूबने के कारण किसानों की चिंता साफ नजर आ रही। कई रिहायसी मकानों में पानी लगने के कारण मकान जमींदोज होने का डर सता रहा तो दूसरी तरफ हरधौली लिंक मार्ग भी पानी से डूब चुका है और आवागमन बाधित है ग्रामीण अपने आशियाने को जतन करने को लेकर परेशान दिख रहे हैं। वहीं समाज सेवी आकिब सिद्दीकी ने बाढ़ पिड़ितों को राहत सामग्री बाट शासन प्रशासन से बाढ़ पिड़ितों के लिए कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत दवा का छिड़काव एवं राशन सहित बाढ़ किट राहत सामग्री व एम्बुलेंस की व्यवस्था की माँग की जिससे पिड़ितों मदद हो सके।
hindi news, hindi news today, google in hindi, samachar, bbc hindi news
Latest Hindi Blog By Pahal Today Team, Where you get interesting Blog.. For Full description Visit Pahaltoday
loading...
शनिवार, 8 अगस्त 2020
बड़रॉव ब्लॉक अंतर्गत सिपाह मल्लाह बस्ती सहित कई गाँवों में घुसा बाढ़ का पानी, जन जीवन अस्त व्यस्त
बड़राव ब्लाक क्षेत्र के मुहम्दाबाद सिपाह के निषाद बस्ती में छोटी सरयू के उफान से आई बाढ़ की विभीषिका इस कदर है कि लगभग डेढ़ सौ घरों के लोग काफी परेशान है। रोजमर्रा के सामानों एवं खाने पीने को लेकर ग्रामवासी अपनी अपनी पीड़ा को बता मदद की आस लगा रहे है। रिहायशी मकानों में जल जमाव के कारण लोग प्राथमिक विद्यालय की छत पर समय बिता रहे है। वहीँ प्रभावित घरों में लोग अपने छतों एवं घरों में कैद है। आने जाने के लिये गाँव के रास्तों पर लगें कमर भर पानी में प्रवेश कर ही आवागमन सम्भव है।
girish chandra murmoo-गिरीश चंद्र मुर्मू ने ली नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक पद की शपथ
girish chandra murmoo-नयी दिल्ली, 08 अगस्त (वार्ता) गिरीश चंद्र मुर्मू ने शनिवार को नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) पद की शपथ ली।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने श्री मुर्मू को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
श्री मुर्मू देश के 14वें कैग प्रमुख हैं। उन्होंने राजीव महर्षि के स्थान पर यह जिम्मेदारी संभाली है। श्री मुर्मू ने ईश्वर के नाम पर हिंदी में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।
ओडिशा के मयूरभंज में 21 नवंबर 1959 को जन्में श्री मुर्मू 1985 बैच के गुजरात से भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं।
शुक्रवार, 7 अगस्त 2020
jharkhand news ranchi: मास्क का उपयोग और नियमों का सख्ती से करें पालन : हेमंत
jharkhand news ranchi: रांची, 07 अगस्त (वार्ता) झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में राज्यवासियों से सहयोग की अपील की और कहा कि सभी की मदद से राज्य के लोग निश्चित रूप से वैश्विक महामारी से जंग में जीत हासिल करेंगे।
श्री सोरेन ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ‘‘कोरोना के खिलाफ लड़ाई को हमें मिलकर लड़ना है। कृपया मास्क का उपयोग करें तथा नियमों का सख्ती से पालन करें।”
मुख्यमंत्री ने धनबाद के उपायुक्त को जिले की भूली निवासी कोरोना संक्रमित महिला और उनके दो बच्चों को मदद करने का निर्देश दिया है। उन्होंने ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कदम उठाने का भी निर्देश दिया। इससे पूर्व मामले में मुख्यमंत्री को जानकारी दी गयी कि भूली निवासी एक महिला एवं उसके दो बच्चे कोरोना संक्रमित पाये गए। जब उक्त परिवार पीएमसीएच कोविड केअर सेंटर के बरामदे पर बैठकर रात बिताया।
शुक्रवार, 31 जुलाई 2020
आकाश में और बढ़ी भारत की ताकत
भारतीय वायुसेना की ताकत में और इजाफा होने में बस थोड़ा अंतराल शेष है। फ्रांस के मेरिनेक एयरबेस से उड़े 5 अति शक्तिशाली राफेल फाइटर विमान 29 जुलाई को भारत पहुंच जाएंगे।सात हजार किमी की अपनी यात्रा में यह राफेल विमान संयुक्त अरब अमीरात में रुके। मिराज 2000 जब भारत आया था तो कई जगह रुका था लेकिन राफेल एक स्टॉप के बाद सीधे अम्बाला एयरबेस पर उतरेगा।https://www.pahaltoday.com/news/indias-strength-increased-in-the-sky
राफेलः विश्व का बेहतरीन लड़ाकू विमान
दो सीटों वाले प्रशिक्षण विमानों सहित आरबी सीरीज के पहले पांच राफेल जेट विमानों में फ्रांसीसी वायुसेना के टैंकर विमान से हवा में ही ईंधन भरा जाएगा और मिडल ईस्ट से आते समय भारत के अंबाला एयरबेस पर उतरने से पहले विमान में भारतीय आईएल-78 टैंकर द्वारा पुनः हवा में ही ईंधन भरा जाएगा। कुल 36 राफेल विमानों की दो स्क्वाड्रनों में से पहली ‘17 गोल्डन एरोज’ भारत-पाक सीमा से करीब 220 किमी दूर अम्बाला तथा दूसरी पश्चिम बंगाल के हासीमारा केन्द्र में तैनाती होगी।
नई शिक्षा नीतिः कुछ प्रश्न
नई शिक्षा नीति का सबसे पहले तो इसलिए स्वागत है कि उसमें मानव-संसाधन मंत्रालय को शिक्षा मंत्रालय नाम दे दिया गया। मनुष्य को 'संसाधन' कहना तो शुद्ध मूर्खता थी। जब नरसिंह राव जी इसके पहले मंत्री बने तो मैंने उनसे शपथ के बाद राष्ट्रपति भवन में कहा कि इस विचित्र नामकरण को आप क्यों स्वीकार कर रहे हैं? उनके बाद मैंने यही प्रश्न अपने मित्र अर्जुन सिंह जी और डाॅ. मुरली मनोहर जोशी से भी किया लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार को बधाई कि उसने इस मंत्रालय का खोया नाम लौटा दिया।
बुधवार, 29 जुलाई 2020
एसजेएस ने मनाया विश्व प्रकृति संरकक्षण दिवस , कराई प्रतियोगिताएं
रायबरेली।एसजेएस पब्लिक स्कूल सलोन में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस मनाया गया।इस मौक़े पर विद्यालय ने ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया।इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।अपने लेख,स्लोगन और चित्रकला के माध्यम से छात्र छात्राओं ने विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के महत्व व उद्देश्य को बताया।साथ ही साथ प्रकृति की सुरक्षा में संसाधनों के संरक्षण की महत्त्वपूर्ण भूमिका को भी बताया। विद्यालय की सहप्रबंधिका प्रियंका सिंह ने बच्चों के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि एसजेएस सलोन के छात्र-छात्राओ की भूमिका शिक्षा के साथ ही साथ अन्य क्षेत्रों में भी अग्रणी है।विद्यालय की प्रधानाचार्या नीलम सिंह ने कहा कि प्रकृति ईश्वर का अनमोल उपहार है। वर्तमान परिपेक्ष्य में प्राकृतिक वातावरण प्रदूषित और असंतुलित होता जा रहा है जिसे बचाने की लिये प्रकृति संरक्षण का संकल्प लेना ही होगा हमारे भविष्य के लिए प्रकृति का संरक्षित रहना आवश्यक है। ऑनलाइन माध्यम से कार्यक्रम को सफल बनाने व बच्चों का मार्गदर्शन करने के लिए शिक्षक दिलीप राजपूत,शिवांगी सिंह,शिवा सिंह,रीता शुक्ला,आकाँक्षा श्रीवास्तव,आशीष चंद्रा आदि को धन्यवाद प्रेषित किया।
https://www.pahaltoday.com/news/education-news-12
https://www.pahaltoday.com/news/education-news-12
कांग्रेस नेता हिमांशु सिंह की गिरफ्तारी पर हाई कोर्ट ने लगाई रोंक
रिपोर्ट : उत्कर्ष श्रीवास्तव/ क्राइम रिपोर्टर
रायबरेली!हाल के दिनों में अवैध असलहा फैक्ट्री के संचालन में निलबिंत कांग्रेसी नेता हिमांशू सिंह का नाम सामने आया था जिसके बाद एक शख्स को मौके से गिरफ्तार किया गया था!वह कई निर्मित व अर्द्ध निर्मित असलहे भी बरामद हुए थे वही पुलिस के अनुसार आरोपी कांग्रेसी नेता मौके से फरार हो गया था फिलहाल हिमांशु सिंह की गिरफ्तारी पर हाई कोर्ट ने रोक लगा दी है। जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के महानंदपुर में एक असलहा फैक्ट्री का संचालन हो रहा तक जिसमे हाल ही में पुलिस ने छापेमारी की थी।
READ MORE
मंगलवार, 21 जुलाई 2020
AAJ KI TAZA KHABAR IN BIHAR: बिहार में कोरोना संक्रमण से आठ ने गंवाई जान, कुल मृतक 187
AAJ KI TAZA KHABAR IN BIHAR: बिहार के अलग-अलग जिले में कोरोना संक्रमण से आठ लोगों की मौत की पुष्टि के बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 187 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को बताया कि पूर्वी चंपारण जिले में दो तथा बेगूसराय, भोजपुर, पूर्णिया, शेखपुरा, सीवान और वैशाली में एक-एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हुई है। शेखुपरा जिले में संक्रमण से होने वाली यह पहली मौत है। हालांकि विभाग से इस संबंध में विस्तृत जानकारी अप्राप्त है।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व पटना में 28, भागलपुर में 16, गया में 13, दरभंगा में 10, मुजफ्फरपुर में आठ, बेगूसराय, नालंदा, पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर और सारण में सात-सात, रोहतास और सीवान में छह-छह, खगड़िया, मुंगेर और पश्चिम चंपारण में पांच-पांच, भोजपुर, जहानाबाद, नवादा और वैशाली में चार-चार, कैमूर, किशनगंज और सीतामढ़ी में तीन- तीन, अररिया, औरंगाबाद, कटिहार, मधुबनी और पूर्णिया में दो-दो तथा अरवल, बांका, गोपालगंज, जमुई, मधेपुरा, सहरसा और शिवहर में एक-एक संक्रमित व्यक्ति की मौत हो चुकी है।
वहीं, स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना से पिछले चौबीस घंटे में 938 लोग स्वस्थ हुए हैं। अब तक 17535 लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। इस तरह बिहार संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 63.87 प्रतिशत है। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 9732 एक्टिव मरीज हैं। उन्होंने बताया कि पिछले चौबीस घंटे में 10118 सैंपल की जांच की गई है और अब तक की गयी कुल जांच की संख्या 388626 है।
READ MORE STORY
https://www.pahaltoday.com/news/aaj-ki-taza-khabar-in-bihar
स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को बताया कि पूर्वी चंपारण जिले में दो तथा बेगूसराय, भोजपुर, पूर्णिया, शेखपुरा, सीवान और वैशाली में एक-एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हुई है। शेखुपरा जिले में संक्रमण से होने वाली यह पहली मौत है। हालांकि विभाग से इस संबंध में विस्तृत जानकारी अप्राप्त है।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व पटना में 28, भागलपुर में 16, गया में 13, दरभंगा में 10, मुजफ्फरपुर में आठ, बेगूसराय, नालंदा, पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर और सारण में सात-सात, रोहतास और सीवान में छह-छह, खगड़िया, मुंगेर और पश्चिम चंपारण में पांच-पांच, भोजपुर, जहानाबाद, नवादा और वैशाली में चार-चार, कैमूर, किशनगंज और सीतामढ़ी में तीन- तीन, अररिया, औरंगाबाद, कटिहार, मधुबनी और पूर्णिया में दो-दो तथा अरवल, बांका, गोपालगंज, जमुई, मधेपुरा, सहरसा और शिवहर में एक-एक संक्रमित व्यक्ति की मौत हो चुकी है।
वहीं, स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना से पिछले चौबीस घंटे में 938 लोग स्वस्थ हुए हैं। अब तक 17535 लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। इस तरह बिहार संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 63.87 प्रतिशत है। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 9732 एक्टिव मरीज हैं। उन्होंने बताया कि पिछले चौबीस घंटे में 10118 सैंपल की जांच की गई है और अब तक की गयी कुल जांच की संख्या 388626 है।
READ MORE STORY
https://www.pahaltoday.com/news/aaj-ki-taza-khabar-in-bihar
googd news in coronavirus: ग्रामीण महिलाओं को स्वालंबी बनाने की आईआईटी की अनूठी पहल
कानपुर 20 जुलाई (वार्ता) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर के वैज्ञानिको ने कोरोना संकटकाल को ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं के लिये अवसर में बदलने की अनूठी पहल करते हुये उच्च गुणवत्ता के मास्क तैयार कराने का बीड़ा उठाया है।
कानपुर के ऐतिहासिक कस्बे बिठूर की महिलायें चार प्लाई वाले उन्नति किस्म के मास्क न सिर्फ तैयार कर रही है बल्कि आईआईटी की मदद से अपने उत्पाद को बाजार में पहुंचा कर मुनाफा भी अर्जित कर रही हैं। पिछले तीन महीने के दौरान हजारों मास्क बाजार में आ चुके है जिन्हे काफी पसंद किया जा रहा है। गाँव में बनकर हर रोज़ यह मास्क कैम्पस लाये जाते हैं जहां इन्हे सैनीटाइज़ और पैकेज किया जाता है। उन्नत भारत अभियान,आईआईटी और कानपुर परिवर्तन फॉरम द्वारा मास्क बनाने का काम अप्रैल माह में शुरू किया गया था।
READ ALSO
https://www.pahaltoday.com/news/googd-news-in-coronavirus
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
-
AAJ KI TAZA KHABAR IN BIHAR: बिहार के अलग-अलग जिले में कोरोना संक्रमण से आठ लोगों की मौत की पुष्टि के बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढ़...
-
रायबरेली।एसजेएस पब्लिक स्कूल सलोन में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस मनाया गया।इस मौक़े पर विद्यालय ने ऑनलाइन प्रत...
-
रिपोर्ट : उत्कर्ष श्रीवास्तव/ क्राइम रिपोर्टर रायबरेली!हाल के दिनों में अवैध असलहा फैक्ट्री के संचालन में निलबिंत कांग्रेसी नेता हिमांशू...